India Beat Sri Lanka by 141 runs, Rohit Sharma 208; Match HIGHLIGHTS |वनइंडिया हिंदी

2017-12-13 1

India beats Sri Lanka by 141 runs in Mohali and levels the three-match series one-all. Rohit Sharma's record double ton stays the highlight of the day. Rohit Sharma created history as he notched up a world record third double century in ODIs. His unbeaten 208 helped India reach 392/4 against Sri Lanka. Angelo Mathews waged a lone battle by smashing his second century but he received little support as Sri Lanka managed only 251/8, losing by 141 runs.

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने धर्मशाला मैच का बदला लेते हुए मेहमान टीम को 141 रन से हरा दिया। रोहित की कप्तानी ये भारतीय टीम की वनडे मैच में पहली जीत रही। अब तीन वनडे मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर आ गई है। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित के दोहरे शतक के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 392 रन बनाए। जीत के इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 251 रन ही बना पाई।